img-fluid

अमिताभ बच्चन के घर पानी की किल्लत, ब्लॉग में जाहिर की समस्या

August 28, 2021

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) के प्रमोशन में लगे हुए हैं।  फिल्म इस समय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और वह इन दिनों केबीसी 13 की भी शूटिंग कर रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने ब्लॉग में निजी बातें, किस्से या फिर कोई राज की बात शेयर करते हैं। बिग बी ने हाल ही में ब्लॉग के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने घर में पानी किल्लत से जूझ रहे हैं। 

बता दें कि अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- मेहनत लगी है और हो सकता है कल के आखिर तक कुछ हल निकले. इसका इस्तेमाल होगा, लेकिन देखते हैं. आज लेट हुआ, शरीर काफी थक गया है इसलिए पहले की तुलना में केबीसी की शूटिंग के लिए जल्दी गया था. सुबह 6 बजे से उठा हुआ हूं। केवल घर में बंद पानी को खोजने के लिए। 


”सिस्टम फिर से शुरू हो गया है मुझे कनेक्ट होने का समय मिल रहा है. फिर काम पर जाना है, वैनिटी में तैयार होना है. ओह डियर, इतनी परेशानी. आप सभी को घरेलू मुद्दे में शामिल करने के लिए माफी चाहता हूं. लेकिन .. ठीक है ..आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रहा।  अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्ट होते हैं।   महानायक ने अपना पहला ब्लॉग 17 अप्रैल 2008 को लिखा था।  

विदित हो कि उनकी फिल्म चेहरे रिलीज हो गई है. इसे रुमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है फिल्म में बिग बी, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती लीड रोह में हैं बिग बी की ब्रह्मास्त्र, गुडबााय, झुंड, द इंटर्न पाइपलाइन में हैं। 

Share:

  • टीम इंडिया को 200 रन की बढ़त मिली तो जीत पक्की, इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड खराब

    Sat Aug 28 , 2021
    लीड्स: टीम इंडिया (Team India) का तीसरे टेस्ट (Third Test) में संघर्ष जारी है. पहली पारी में (IND vs ENG) 354 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम अभी भी 139 से पीछे है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 91 और कप्तान विराट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved