
विदिशा। विगत दिनों अतिवर्षा के कारण वेतवा नदी का जल स्तर बढऩे से नगर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए। नपा विदिशा के अध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी की सक्रियता से इस दिशा में तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की गई। जिसके अन्तर्गत बाढ प्रभावित बस्ती जैसे जतरापुरा, रंगई, रामलीला चौराहे आदि डूब प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों को अस्थाई आवास में सुरक्षित स्थापित कराया गया एवं उनके भोजन, पानी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं दूसरी और जल मग्न बस्ती जतरापुरा, रंगई, रामलीला चौराहा का पानी उतरने के पश्चात् नीचे की गाद हटाने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तथा गीले कचरे का निस्पादन लगभग 50 लेवरों के साथ निकाय के समस्त संसाधन झोक दिए गये। इसी प्रकार रामलीला बाजार क्षेत्र की दुकानों से निकलने वाले गीले सामान का 10 ट्राली कचरा एवं खराब सामान को शहर से बाहर किया गया। इसके लिए प्रथक से टेक्टर ट्राली के माध्यम से सफाई कार्य निरंतर रात में भी जारी रहेगा। इसी दिशा में जतरापुरा क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव जारी रहेगा।
कलेक्टर द्वारा पहल करते हुए संचालनालय नगरीय प्रशासन से संसाधन प्राप्त करना सुनिश्चित किया गया था। जिसके लिए अन्य नगरीय निकाओं से स्वच्छता के संसाधन नगर निगम सागर से 1 जेसीबी एवं एक डम्फर गंजबासौदा से 02 ट्रेक्टर टैंकर एवं 10 सफाई श्रमिक, भोपाल नगर निगम से 10 हजार लीटर पेयजल क्षमता का टैंकर नगरपालिका विदिशा को उपलब्ध करायें गये इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा निकट की पंचायतों से ट्रेक्टर टैंकर उपलब्ध कराये गये। जिससे नगर की जलप्रदाय व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में जलशोधन संयंत्र में पहुंच मार्ग का बाढ के कम होने से डब्ल्यूटीपी एवं इन्टेक बैल का निकाय के तकनीकी अधिकारियों द्वारा बाढ में डूबी मोटरों को सुधार हेतु भोपाल भेजा गया। डब्ल्यू टीपी पर स्थापित पुराने एवं नवीन ट्रांसफार्मर के चार्जिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
25 लाख रूपए की राशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निदेशों से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा निकाय को त्वरित सहयोग हेतु राशि 25 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति प्रीति राकेश शर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीपी राय द्वारा किए गए प्रयासों से नगर के नागरिकों द्वारा संतुष्टि एवं प्रसन्नता व्यक्त की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved