
उज्जैन। जिला प्रशासन ने आज से लगभग साढ़े 4 माह पूर्व गंभीर डेम तथा केचमेंट ऐरिया में जमा हुए बारिश के पानी को पेयजल के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया था। इसके साथ ही पीएचई और अन्य विभागों को पानी चोरी रोकने की जवाबदारी तय कर दी थी। इतने समय में गश्ती दल केचमेंट ऐरिया से सिर्फ 20 मोटर पंप ही जब्त कर पाया है। गंभीर डेम में हर साल गर्मी शुरु होने से पहले ही जलस्तर घट जाता है। अप्रैल से लेकर जुलाई महीने तक जलप्रदाय करने के लिए पीएचई को भी गंभीर डेम में चैनल कटिंग का सहारा लेना पड़ता है। इस बार इंदौर में हुई अच्छी बारिश के कारण गंभीर डेम पूरा भर गया था।
इसके बाद 15 अक्टूबर से कलेक्टर ने गंभीर डेम के पानी को पेयजल के लिए सुरक्षित रखने के आदेश जारी कर दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर पीएचई तथा विद्युत मंडल व अन्य विभागों की मदद से गश्ती दल तैयार किए गए थे। पीएचई से मिली जानकारी के मुताबिक कल गश्ती दल ने गंभीर डेम के असलाना और नलवा केचमेंट ऐरिया क्षेत्र से एक-एक मोटर पंप जब्त किया। इसके जरिये कुछ लोग डेम का पानी सिंचाई के लिए उपयोग चोरी से कर रहे थे। इसके पहले भी पीएचई का गश्ती दल 18 पंप जब्त कर चुका है। लगातार सर्चिंग के बावजूद गंभीर डेम से रोज दो एमसीएफटी पानी चोरी हो रहा है। शिप्रा के घाटों पर भी सैकड़ों अवैध मोटर पंप लगे हुए हैं लेकिन यहाँ कार्रवाई नहीं की जा रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved