img-fluid

‘हमारे पास परमाणु भी है, जो जरूरी हो PM मोदी वो करें’, पाकिस्तान को हिलाने वाले फारूक अब्दुल्ला के इरादे

April 30, 2025

डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को जमकर घेरा. साथ ही पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी और बता दिया कि भारत उनके हर दांव का सामना करने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान को हिलाने वाले अपने दावे सामने रखते हुए फारूक अब्दुल्ला ने भारत की परमाणु ताकत का जिक्र किया. पाकिस्तान की तरफ से जहां परमाणु ताकत होने का जिक्र किया जा रहा है, इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि परमाणु ताकत हमारे पास भी है और पड़ोसी देश से पहले से हमारे पास यह शक्ति है.

पहलगाम अटैक के बाद फारूक अब्दुल्ला साफ तौर पर पीएम मोदी के समर्थन में खड़े नजर आए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन है. इसी के साथ पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने इस बात को भी कहा कि जो जरूरी हो पीएम मोदी वो करें.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है. उसके बाद हमसे कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए. पीएम को जो जरूरी लगे वो करें. परमाणु शक्ति होने के पाकिस्तान के बार-बार दावे का जवाब देते हुए उन्हेंने कहा, हमारे पास भी परमाणु शक्ति है और यह उनसे पहले ही हमारे पास थी.


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक हमले के बाद हर भारतीय का खून खोल रहा है. इसी के चलते पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों के इतिहास को लेकर कहा कि हर बार जब भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है और किसी नापाक साजिश को अंजाम दिया जाता है तो इसकी शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से ही की जाती है.

मुंबई हमला हुआ तब भी पाकिस्तान की तरफ से किया गया था और यह साबित हो गया है. पठानकोट हमला भी पाक की तरफ से किया गया था. उरी हमला भी उन्हीं की तरफ से किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत इसमें शामिल नहीं था, लेकिन जब भारत ने पाकिस्तान की हरकतों का जवाब दिया और एक्शन लिया तो पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान दोस्ती रखना चाहता है तो इस तरह की हरकतें उसको रोकनी होगी, लेकिन अगर वो दुश्मनी रखना चाहते हैं, तो हम इस के लिए भी तैयार हैं और वो भी.

Share:

  • सीमा हैदर ने पिछले सात दिनों से साधी चुप्पी, अब मिली बड़ी राहत, जाने क्या पाकिस्तान नहीं जाएंगी वापस ?

    Wed Apr 30 , 2025
    नोएडा । अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) क्या वापस पाकिस्तान जाएंगी। पिछले कुछ दिनों से ये सवाल लगातार चर्चा में था। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार (Central government) पाकिस्तान से आए लोगों का वीजा रद्द करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved