
नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर बोलते हुए इंडियन आर्मी (Indian Army) के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर कहा कि हमने कायरता का उत्तर पराक्रम से दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प है, संदेश भी और उत्तर भी. आर्मी चीफ ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरे देश के लिए एक गहरी चोट था, लेकिन इस बार भारत ने सिर्फ शोक नहीं जताया, बल्कि ठान लिया कि अब जवाब निर्णायक होगा.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, ‘भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में 9 हाई वेल्यूड आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, बिना किसी मासूम नागरिक को नुकसान पहुंचाए. यह केवल जवाब नहीं था, यह स्पष्ट संदेश था कि आतंकवाद को सहारा देने वाले अब नहीं बचेंगे.’ पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि 7 से 9 मई को पाकिस्तान की तरफ से की गई सैन्य कार्रवाइयों का भारतीय सेना ने नपा-तुला और सटीक जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि हमारी आर्मी एयर डिफेंस एक अजेय दीवार बनकर सामने खड़ी रही, जिसे कोई ड्रोन या मिसाइल भेद नहीं सका. यह सब Whole-of-Nation Approach के अंतर्गत हुआ, जहां सेना, वायुसेना, नौसेना और अन्य सरकारी विभाग मिलकर एक साथ खड़े रहे. जो भी शक्तियां भारत की संप्रभुता, अखंडता या जनता को क्षति पहुंचाने की योजना बना रही हैं. उन्हें करारा जवाब दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved