img-fluid

‘हम मुस्लिम हैं, कश्मीर से…’, सुनते ही बौखलाया दुकानदार; दोनों भाइयों को जमकर पीटा

January 30, 2026

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर इलाके से एक बेहद तनावपूर्ण मामला सामने आया है. यहां सामान खरीदने गए दो कश्मीरी भाइयों के साथ एक दुकानदार ने न केवल बदसलूकी की, बल्कि उन पर जानलेवा हमला भी कर दिया. आरोप है कि यह हमला उनकी धार्मिक और क्षेत्रीय पहचान के आधार पर किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी दुकानदार संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना बुधवार शाम विकासनगर के डाकपत्थर रोड की है. जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय दानिश और उसका 17 वर्षीय नाबालिग छोटा भाई एक दुकान पर नमकीन और अन्य सामान खरीदने पहुंचे थे. पीड़ितों का आरोप है कि सामान देते वक्त दुकानदार संजय यादव ने उनसे उनका नाम और धर्म पूछा. जैसे ही उन्होंने बताया कि वे मुस्लिम हैं और कश्मीर के रहने वाले हैं, दुकानदार ने आपा खो दिया.

आरोप है कि दुकानदार ने कश्मीर और हालिया आतंकी घटनाओं को लेकर आपत्तिजनक और सांप्रदायिक टिप्पणियां शुरू कर दीं. बहस बढ़ने पर दुकानदार और उसके साथियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. इस मारपीट में 17 वर्षीय नाबालिग के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि दानिश का हाथ फ्रैक्चर होने की खबर है.


  • ये दोनों भाई मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले हैं और सर्दियों की छुट्टियों में अपने पिता से मिलने आए थे. उनके पिता पिछले कई सालों से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब (विकासनगर से सटा इलाका) में किराए पर रहते हैं और आसपास के क्षेत्रों में शॉल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. पीड़ितों के रिश्तेदार अब्दुल राशिद मीर ने बताया कि वे साल 2008 से यहां काम के सिलसिले में आ रहे हैं, लेकिन धर्म के नाम पर इस तरह का हमला पहली बार देखा है.

    हमले की खबर फैलते ही विकासनगर में तनाव फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समुदाय विशेष के सदस्य इकट्ठा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने घायल नाबालिग को गोद में उठाकर पुलिस चौकी का घेराव किया और नारेबाजी की। मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में विशेष समुदाय और कश्मीरी फेरीवालों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

    एसएसपी देहरादून, अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि आरोपी संजय यादव को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में अन्य सख्त धाराएं जोड़ी जा रही हैं. विकासनगर कोतवाली पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हमले के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या यह अचानक उपजा विवाद था. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

    Share:

  • नागालैंड की जुको घाटी में भीषण आग...3 दिन में मणिपुर की सर्वोच्च चोटी माउंट ईसो तक पहुंची

    Fri Jan 30 , 2026
    काहिमा। नागालैंड (Nagaland) की ज़ुको घाटी (Dzuko Valley) में पिछले तीन दिनों से लगी भीषण जंगल की आग (Massive forest fire.) अब मणिपुर (Manipur) की सबसे ऊंची चोटी माउंट ईसो (Highest peak Mount Iso) तक फैल गई है, जिससे इस जैव-विविधता संपन्न क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved