img-fluid

हम डंडे वाली नहीं, प्रेम वाली संस्कृति में विश्वास करते हैं : मोहन भागवत

February 15, 2021

मुजफ्फरपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हम डंडे वाली नहीं बल्कि प्रेम वाली संस्कृति में विश्वास करते हैं। मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक पर संस्कृति उत्थान समिति की ओर से रविवार को निर्मित उत्तर बिहार के प्रांतीय कार्यालय “मधुकर निकेतन” के लोकार्पण समारोह में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने संघ की गतिविधियों व शाखा से व्यक्ति निर्माण विषय पर चर्चा की।


आरएसएस प्रमुख ने कहा कि मानवता और देश की रक्षा हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच हजार वर्षों में आए उतार-चढ़ाव के बावजूद हदू समाज के जीवन मूल्य अबतक नहीं बदले हैं। भारतीय संस्कृति अब भी मजबूती से खड़ी है। पहले भी हमारे पास बल था, आज भी बल है और आगे भी रहेगा। यूनान, मिस्र, रोम सब मिट गए जहां से, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।

बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर आए हैं। इस दौरान संघ के सदस्यों के साथ बातचीत की तथा जिले के औराई क्षेत्र में गोपाल शाही के यहां जाकर उनके जैविक उद्यान को भी देखा। इसके बाद जिले के कलमबाग चौक स्थित संघ कार्यालय का लोकार्पण किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अब नौसेना हिन्द महासागर में चीन को देगी माकूल जवाब

    Mon Feb 15 , 2021
    नई दिल्ली। अब भारतीय नौसेना हिन्द महासागर में चीन की हर हरकत का माकूल जवाब दे सकेगी क्योंकि इजरायल के सहयोग से विकसित किए गए बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम सौंप दिए गए।डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने एलआरएसएएम मिसाइलों के अंतिम उत्पादन बैच को आज एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद में झंडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved