
बंगलूरू। बंगलूरू भगदड़ (Bengaluru Stampede) पर कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर (Dr G Parameshwara) ने बड़ा बयान दिया है। सरकार (Government) पर लगते लापरवाही के आरोपों के बीच उन्होंने इवेंट (Event) के आयोजन से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि हमें किसी इवेंट का आयोजन नहीं किया, न ही हमने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम को बंगलूरू बुलाया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट सरकार को आने दीजिए और अगर कोई चूक हुई है, तो जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने आरसीबी या केसीए से अनुरोध नहीं किया, उन्होंने इसका आयोजन (विजय उत्सव) किया। वे ही टीम को बंगलूरू लेकर आए थे। सरकार को भी लगा कि उन्हें सुविधा देनी चाहिए, क्योंकि यह बगलुरू की टीम थी। मुझे बहुत दुख है कि यह घटना हुई।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved