मुंबई। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को प्रमोट कर रहे हैं। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित होगी।
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। एक्टर विक्रांत मैसी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दे रहे हैं। विक्रांत मैसी के इन्हीं इंटरव्यू का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में विक्रांत मैसी ने बयान दिया कि हमें सो कॉल्ड आजादी मिली थी। अब इसी क्लिप पर विक्रांत मैसी बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म के लिए विक्रांत कुछ भी बोल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved