
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) ने विपक्ष के दबाव के बाद तीन भाषा नीति (Language Policy) को वापस ले लिया है। शिवसेना (Shivsena) इसे अपनी जीत के तौर पर पेश कर रही है। यूबीटी ने 5 जुलाई को मराठी विजय दिवस (Marathi Vijay Diwas) मनाने का एलान किया है। इस दिन शिवसेना यूबीटी मुंबई में रैली का आयोजन करेगी। संजय राउत (Sanjay Raut) ने बताया कि 5 जुलाई की रैली में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राज ठाकरे भी शामिल होंगे। शिवसेना यूबीटी सांसद ने दोनों भाइयों के साथ आने की पुष्टि भी की।
राउत ने भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। दरअसल सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे की सरकार ने डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिश मानते हुए तीन भाषा नीति पेश की थी, जिसके तहत पहली कक्षा से 12वीं तक हिंदी पढ़ाने की तैयारी थी। फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने तीन भाषा नीति लागू करने के लिए एक समिति भी गठित की थी। फडणवीस के दावे पर संजय राउत ने सबूत दिखाने को कहा और बोले कि अगर ऐसा कोई सरकारी प्रस्ताव था तो उसे सार्वजनिक तौर पर जलाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved