
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के रायसेन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में हमने दुनिया को यह संदेश दिया कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़े तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं. हम लोग धर्म (Religion) पूछकर नहीं मारते हैं, कर्म देखकर मारते हैं. भारत रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) में आत्मनिर्भर बन रहा है. भारत विश्व में शांति चाहता है, लेकिन जो हमें छेड़ेगा हम उसे छोड़ेंगे नहीं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम मे आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मारा था, पहलगाम के आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पहलगाम में धर्म पूछकर मारा गया हमलोग, लेकिन धर्म पूछकर नहीं मारते है. उन्होंने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा है. कुछ लोग चाहते हैं कि भारत के लोगों के हाथ से बनी हुई चीज महंगी हो जाए. दुनिया की कोई भी ताकत भारत को बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से रोक नहीं सकती है. भारत ने आज तक किसी को आंख उठाकर मारने की कोशिश नहीं की, हम लोग सबका कल्याण चाहते हैं. आज हम भारत में ऐसे हथियार भी बना रहे हैं, जो हम कभी दूसरे देशों से खरीदा करते थे. अगर हम हथियार बेचने की बात करें तो आज भारत का रक्षा निर्यात लगभग 24,000 करोड़ रुपए सालाना हो गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved