img-fluid

‘हम धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारते हैं’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह

August 25, 2025

जोधपुर: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को जोधपुर (Jodhpur) का दौरा किया. इस दौरान मारवाड़ राजपूत (Marwar Rajputs) सभा भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने राजपूत समाज की वीरांगनाओं का सम्मान किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ का इतिहास गौरवशाली रहा है. जब मैं सीमाओं पर जवानों से मिलता हूं तो गर्व की अनुभूति होती है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान को दुनिया शक्ति और भक्ति की भूमि के रूप में जानती है. यहां के भामाशाहों की दानशील परंपरा का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भारत युद्ध भी हमेशा नैतिकता के आधार पर लड़ता आया है.


रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, ‘आतंकवादियों से धर्म पूछकर नहीं, बल्कि उनके कर्म देखकर मारा गया. हमारे सैनिक कभी धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपने कर्तव्य और नैतिकता के आधार पर लड़ते हैं. हमारा भारत युद्ध में भी नैतिकता के आधार पर चलता है.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना (22 अगस्त) के अगले ही दिन सेना प्रमुखों की बैठक बुलाई गई थी और सभी तत्काल युद्ध के लिए तैयार थे. उन्होंने दो टूक कहा, ‘भारत किसी को छेड़ेगा नहीं, लेकिन अगर किसी ने भारत को छेड़ा तो भारत उसे छोड़ेगा भी नहीं.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया में मजबूती से खड़ा है. ‘न झुकेंगे, न टूटेंगे’ के आधार पर भारत बढ़ रहा है. आर्थिक क्षेत्र में भारत ने दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया है और सबसे तेजी से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना है.’

Share:

  • 'यह ओसामा बिन लादेन को शांति का दूत बनाने जैसा', स्टालिन को चीफ गेस्ट बनाने पर भड़की बीजेपी

    Mon Aug 25 , 2025
    डेस्क: केरल सरकार (Kerala Goverment) ने पहली बार होने वाले ग्लोबल अयप्पा संगम (Global Ayyappa Sangam) में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (CM MK Stalin) को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. इस फैसले का बीजेपी (BJP) ने कड़ा विरोध किया है और इसे हिंदू आस्था (Hindu Faith) का “अपमान” और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved