
डेस्क। अभिनेता अजित कुमार (Ajith Kumar) अभिनय के साथ-साथ अपनी रेसिंग को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। अब अभिनेता ने तमिलनाडु (Tamilnadu) में विजय (Vijay) की करूर (Karur) राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ (Stampede) के बारे में खुलकर बात की है। इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद विजय लोगों के निशाने पर आ गए थे। अब अजित ने इसको लेकर बात की और बताया कि अकेले विजय ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अजित ने करूर भगदड़ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि एक समाज के रूप में हम अपने समर्थक दिखाने के लिए भीड़ इकट्ठा करने के लिए जुनूनी हो गए हैं। यह सब खत्म होना चाहिए। विजय की करूर रैली में हुई दुखद भगदड़ के बारे में अभिनेता ने कहा कि उनके प्रशंसकों की वजह से उनकी जिंदगी अच्छी है। लेकिन प्यार और ध्यान पर नजर रखी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे प्रशंसक जश्न के नाम पर पटाखे फोड़ते हैं और स्क्रीन फाड़ते हैं, यह सब खत्म होना चाहिए।
अजित ने आगे कहा कि मैं किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं कर रहा, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि इस भगदड़ की वजह से आज तमिलनाडु में बहुत कुछ हो रहा है। इसके लिए सिर्फ विजय जिम्मेदार नहीं हैं, हम सब जिम्मेदार हैं। मुझे लगता है कि मीडिया की भी इसमें भूमिका है। आज मुझे लगता है कि हम एक ऐसा समाज बन गए हैं, जो भीड़ इकट्ठा करने और अपनी भीड़ दिखाने के लिए जुनूनी हो गया है। यह सब खत्म होना चाहिए।
साउथ सुपरस्टार ने आगे कहा कि प्रशंसक अपने प्यार का इजहार कुछ खास तरीकों से कर सकते हैं। जैसे क्रिकेट मैच देखने जाने वाली भीड़ होती है, लेकिन आपको वहां ये सब होता हुआ नहीं दिखता। ये सिर्फ सिनेमाघरों में ही क्यों हो रहा है? ये सिर्फ मशहूर हस्तियों और फिल्मी हस्तियों के साथ ही क्यों हो रहा है? इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री, दुनिया भर में बुरी नजर से देखने को मिलती है। मेरा मतलब है कि हॉलीवुड के कलाकार भी या हम ऐसा नहीं चाहते। हम वो प्यार चाहते हैं और इसके लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved