
डेस्क: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार (Bihar) की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि वह गठबंधन (Alliance) नहीं करना चाहती, लेकिन यह सच नहीं है. ओवैसी ने दावा किया कि अख्तरुल इमान ने लालू यादव को दो और तेजस्वी यादव को एक खत लिखकर गठबंधन की बात रखी थी, जिसमें सिर्फ छह सीटों की मांग की गई थी. इसके बावजूद RJD ने हमारे चार विधायकों को तोड़ लिया.
ओवैसी ने कहा, ‘हमने RJD से कहा था कि हमें मंत्री पद भी नहीं चाहिए. अब इससे बड़ी दरियादिली क्या हो सकती है? लेकिन उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया. चलिए, जाने दीजिए… हम अपना काम करते रहेंगे.’
ओवैसी ने साफ कहा कि अब फैसला RJD के हाथ में है. ‘अख्तरुल इमान ने जनता और मीडिया के सामने गठबंधन की बात खुले तौर पर कही थी. अब यह उन पर है कि वे गठबंधन करेंगे या नहीं. लेकिन इतना याद रखिए, नतीजे आने के बाद रोना मत.’
ओवैसी ने यह भी कहा कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो AIMIM की लड़ाई सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि RJD और कांग्रेस से भी होगी. ‘क्योंकि बेईमानी से हमारे चार विधायकों को खरीद लिया गया. अंग्रेजी में कहते हैं – द बॉल इज इन देयर कोर्ट नाऊ.’ ओवैसी ने कहा कि कितनी सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ेगी, इसका ऐलान समय आने पर कर दिया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved