img-fluid

हमें खुद नहीं पता अमेरिकी एयरस्ट्राइक से परमाणु ठिकानों को कितना नुकसान पहुंचा, बोले ईरान के राष्ट्रपति पेजेश्कियान

July 08, 2025

नई दिल्ली. ईरान (Iran) के राष्ट्रपति (President) मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि 22 जून को अमेरिकी हवाई हमलों (US airstrike) में उनके तीनों परमाणु ठिकानों (Nuclear bases) को व्यापक क्षति पहुंची है. हालांकि, ईरान का कहना है कि वह अभी तक हुई इस तबाही का आकलन नहीं कर सकता.



पेजेश्कियान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अमेरिकी हवाई हमलों में तबाह हुए इन परमाणु ठिकानों तक अभी हमारी पहुंच नहीं है. इन तक पहुंच बनाने में अभी हमें इंतजार करना होगा.

उन्होंने कहा कि ईरान, संयुक्त राष्ट्र न्यूक्लियर वॉचडॉग के साथ सहयोग की समीक्षा करने को तैयार है लेकिन अभी तक हम इन नष्ट हुए परमाणु ठिकानों का पूर्ण निरीक्षण नहीं कर सकते.

पेजेश्कियान ने कहा कि हम इन्हें लेकर बातचीत करने को तैयार है. हम भागने वाला पक्ष नहीं है. हम इस तरह के सुपरविजन के लिए तैयार हैं. लेकिन दुर्भाग्य से अमेरिका ने हमारे परमाणु केंद्रों और प्रतिष्ठानों पर हमले किए. इन परमामु केंद्रों में कई उपकरणों को भारी क्षति पहुंची है.

बता दें कि अमेरिका ने फोर्दो, नतांज और इस्फहान ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफल हमले किए थे. फोर्दो में बमों के पूरे पेलोड को गिराया गया था.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप ने जापान-कोरिया समेत 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, लेकिन भारत के साथ डील को लेकर दी खुशखबरी

    Tue Jul 8 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को दुनिया के 14 देशों (14 countries) को अपना साइन किया हुआ ट्रेड लेटर भेजते हुए टैरिफ बम (tariff bombs) फोड़ा है. सबसे पहले Trump Tariff Letter जापान (Japan) और कोरिया (Korea) को भेजा गया, जिनपर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved