
डेस्क: मथुरा शाही मस्जिद समिति प्लेसेस ऑफ वर्कशिप एक्ट 1991 को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. कमेटी ने अदालत से एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं में हस्तक्षेप करने की मांग की है. समिति का कहना है कि वह इस मामले में एक आवश्यक पक्ष है क्योंकि निर्णय का इस पर असर पड़ेगा. लिहाजा उसे भी पक्षकार बनाया जाए. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को मामले की सुनवाई करेगा. कुछ दिन पहले ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी ने भी इस मसले पर हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved