img-fluid

‘नेतन्याहू को युद्ध विराम समझौते से पीछे हटाना चाहते हैं’, डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर हमास का पलटवार

March 06, 2025

डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद हमास ने जवाब दिया है। हमास ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फलस्तीनियों के खिलाफ बार-बार धमकियां दी जा रही हैं। यह इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा युद्धविराम समझौते से पीछे हटाने, गाजा के लोगों की घेराबंदी और भुखमरी बढ़ाने का समर्थन करना है।

हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कनौआ ने एक संदेश में बताया कि शेष इस्राइली कैदियों को रिहा करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि कब्जे को दूसरे चरण में ले जाया जाए। इस्राइल को मध्यस्थों के जरिये हस्ताक्षरित समझौते का पालन करने के लिए मजबूर किया जाए।


गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करना ही होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने तल्ख अंदाज में कहा, ‘सभी बंधकों को तत्काल रिहा करें, बाद में नहीं… जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत वापस करें।’ ट्रंप ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा, रिहाई न करने पर आपका (हमास) काम खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने हमास की मानसिकता को घृणित बताते हुए कहा, ‘केवल बीमार और विकृत लोग ही शव रखते हैं… आप बीमार और विकृत हैं!’

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस्राइल को वह सब कुछ भेज रहा है जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए। अगर आप (हमास) मेरी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। मैं अभी आपके पूर्व बंधकों से मिला हूं, जिनकी जिंदगी आपने बर्बाद कर दी है। यह आपको आखिरी चेतावनी है। अब गाजा छोड़ने का समय आ गया है। गाजा के लोगों के लिए एक सुंदर भविष्य आपका इंतज़ार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को बंदी बनाए रखेंगे तो नहीं। अगर आप ऐसा करेंगे, तो आप मर जाएंगे। समझदारी भरा फैसला लें। बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो बाद में आपको बहुत कुछ भुगतना पड़ेगा।

Share:

  • Bhopal: मानसरोवर कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, फायर सिस्टम से पाया काबू

    Thu Mar 6 , 2025
    भोपाल। भोपाल (Bhopal) के आरकेएमपी रेलवे स्टेशन (RKMP Railway Station) के पास स्थित मान सरोवर कॉम्पलेक्स (Mansarovar Complex) के एक बंद इंटीरियर डिजाइन (Interior Design) के ऑफिस में गुरुवार यानी आज सुबह आग (Fire) लग गई। दुकान के अंदर धुआं उठते देख आसपास के दुकानदार पहुंचे और फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved