img-fluid

बिहार में नीतीश के चेहरे पर लड़ेंगे, लेकिन संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम, दिलीप जायसवाल के बयान से हलचल बढ़ी

February 28, 2025

पटना. बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सीएम (CM) का चेहरा होंगे या नहीं इसे लेकर पेच गहराता दिख रहा है. बिहार बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष (chairman) दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहाकि सीएम का चेहरा कौन होगा ये बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगा.उन्होंने कहा कि इतना तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लडा जाएगा लेकिन सीएम चेहरा पर फैसला एनडीए (NDA) के घटक दल मिलकर करेंगे.


सीएम चेहरा घोषित करने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि करने वाला सब ऊपर वाला भगवान है, ‘नीतीश कुमार का नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है इसलिए केवल निशांत पर बात कर रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के सभी घटक दल मिलकर फैसला करेंगे.आप हमसे कह रहे हैं कि सीएम चेहरा आज ही बता दीजिए.’

JDU सांसद बोले- एनडीए एकजुट है
वहीं जब जेडीयू सांसद दिलेश्वर कामैत से बात की तो उन्होंने कहा, एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. हमको विरोधी दलों की बातों को कोई तूल नहीं देना है. तेजस्वी यादव का कोई महत्व नहीं है बिहार में, तभी तो वह उल्टा पुल्टा बयान दे रहे हैं. राजद के लोग बौखला गए हैं. सभी लोग जानते हैं कि 2025 के चुनाव में एनडीए का बहुमत होगा, राजद का सफाया हो जाएगा, इसलिए वो अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.’

निशांत ने दिया था ये बयान
आपको बता दें कि दिलीप जायसवाल का यह बयान नीतीश के बेटे निशांत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई थी कि एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर उनकी अगुवाई में ही चुनाव मैदान में उतरेगा और वे फिर से सत्ता में वापसी करेंगे. निशांत अपनी माता मंजू सिन्हा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां निशांत कुमार ने उम्मीद जताई कि बिहार चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

निशांत कुमार सियासत से लेकर अपने पिता की सीएम उम्मीदवारी और बिहार सरकार के कामकाज तक, हर मुद्दे पर बगैर किसी लागलपेट के बोल रहे हैं. वह खुलकर सामने तो आ गए हैं लेकिन सियासी डेब्यू का सवाल रहस्यमयी अंदाज में ‘अरे छोड़िए’ कहकर टाल जा रहे हैं. निशांत कुमार सियासत में एंट्री की लाइन के करीब खड़े हैं, इतने करीब की कभी भी एंट्री कर जाएं लेकिन फिर भी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं.

Share:

  • Uttarakhand:चमोली के माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 16 मजदूरों को बाहर निकाला, कई के और दबे होने की आशंका

    Fri Feb 28 , 2025
    चमोली. उत्तराखंड (Uttarakhand) के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (India-China) (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप (Mana Camp) के पास भारी हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है। इस दौरान 16 मजदूर बर्फ में दब गए, जिन्हें निकाल लिया गया है। वहीं, तीन लोगें को आईटीबीपी व सेना की मदद से सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved