
नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibbal) ने कहा कि जगदीप धनखड़ को लेकर (Regarding Jagdeep Dhankhad) सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करेंगे (We will file Habeas Corpus petition in Supreme Court) ।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक सार्वजनिक जीवन से गायब होने को लेकर गंभीर चिंता जताई है । सिब्बल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में स्पष्ट बयान देने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जानकारी नहीं दी गई, तो वे सुप्रीम कोर्ट में हैबियस कॉर्पस याचिका दायर करेंगे। सिब्बल ने कहा, “मुझे उनकी चिंता हो रही है। इस्तीफे के बाद से हमें उनकी कोई जानकारी नहीं है। पहले ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, लेकिन यह पहली बार है जब ‘लापता’ उपराष्ट्रपति के बारे में सुन रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्रालय को धनखड़ के बारे में निश्चित तौर पर जानकारी होगी, और इसलिए अमित शाह को खुद इस पर सार्वजनिक बयान देना चाहिए। सिब्बल का दावा है कि उन्होंने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन धनखड़ के पीए ने केवल इतना कहा कि “वे आराम कर रहे हैं।” इसके बाद न तो कॉल रिसीव हुआ, न कोई जवाब मिला। कई अन्य नेताओं ने भी यही शिकायत दोहराई है। 7 अगस्त को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे पर चर्चा के लिए दी गई आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब की स्थगन सूचना को नियम 267 के तहत खारिज कर दिया।
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपना पद छोड़ दिया था। यह जानकारी 22 जुलाई को राज्यसभा में दी गई। लेकिन विपक्षी दलों का मानना है कि यह इस्तीफा केवल स्वास्थ्य कारणों से नहीं, बल्कि संभवतः किसी राजनीतिक दबाव का नतीजा है। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक तय था। खास बात यह है कि इस्तीफे से ठीक 11 दिन पहले, 10 जुलाई को उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था—ईश्वर की कृपा रही तो अगस्त 2027 में रिटायर हो जाऊंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved