
चेन्नई । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Dobhal) ने कहा कि अपनी स्वदेशी तकनीक पर (On our Indigenous Technology) हमें काम करना होगा (We will have to Work) ।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर महत्वपूर्ण खुलासे किए। डोभाल ने कहा कि यह अभियान भारत की स्वदेशी सैन्य क्षमताओं और खुफिया ताकत का प्रतीक है, जिसमें आतंक के 9 ठिकानों को सिर्फ 23 मिनट में निशाना बनाया गया।
डोभाल ने कहा, “हमें अपनी स्वदेशी तकनीक पर काम करना होगा। सिंदूर अभियान में जितनी स्वदेशी सामग्री और सटीकता थी, वह गर्व करने योग्य है।” उन्होंने बताया कि सभी निशाने सीमावर्ती नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अंदर गहराई में स्थित थे और भारत ने सिर्फ उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया जिनकी सटीक जानकारी थी।
एनएसए ने ऑपरेशन के समयबद्ध और निर्णायक संचालन को रेखांकित करते हुए कहा, “पूरे ऑपरेशन में महज 23 मिनट लगे। हमसे कोई चूक नहीं हुई। कोई भी निशाना ऐसा नहीं था जो छूट गया हो। हमने केवल वहीं हमला किया जहां हमें स्पष्ट जानकारी थी कि कौन और क्या मौजूद है।”
डोभाल ने मीडिया कवरेज पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने भले ही इस पर सवाल उठाए हों, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के 13 एयरबेस ऑपरेशन के बाद क्षतिग्रस्त हुए थे। “कोई भी तस्वीर ऐसी नहीं है जिसमें भारत की तरफ कोई नुकसान दिखाई दे,” उन्होंने कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved