img-fluid

4 नंबर विधानसभा को संगठन के हिसाब से आदर्श बनाएंगे

September 12, 2025

कांग्रेस का कमजोर क्षेेत्र पर ध्यान

इंदौर। इंदौर सृजन अभियान (Indore Creation Campaign) के तहत पहले और दूसरे चरण के बाद अब संगठन को मजबूत करने की कवायद की जा रही है। पहले चार नंबर (number 4) विधानसभा (assembly) को चुना गया है, क्योंकि यहां संगठन काफी कमजोर है। कल इसको लेकर पहली बैठक भी गांधी भवन में हुई।



पहले चरण में 71 जिलों के जिले अध्यक्षों को चुना गया था और उनसे कहा गया था कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम शुरू करें। दूसरे चरण में अपने-अपने जिलों में स्थानीय समस्याओं पर प्रदर्शन को लेकर भी संगठन ने आदेश दिए थे। अब तीसरे चरण में संगठन को मजबूत करने की कवायद की जा रही है। इसको लेकर इंदौर जिले में चार नंबर विधानसभा को चुना गया है। इस विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर है। कल गांधी भवन में हुई बैठक में ब्लाक और संगठन स्तर तक के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। हालांकि इसी विधानसभा से अध्यक्ष रहे सुरजीतसिंह चड्ढा बैठक में नहीं पहुंचे। शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि हमें चार नंबर विधानसभा को आदर्श बनाना है और पायलट प्रोजक्ट के तहत चार नंबर क सभी ब्लाक और मंडलम को मजबूत बनाना है। हर घर तक कांग्रेस का कार्यकर्ता जाकर पार्टी का संदेश और कार्यक्रम लोगों तक पहुंचाएं, मेहनत करना होगी। ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रभारी तक की नियुक्ति करेंगे और काम करने वाले को आगे और भी मौके दिए जाएंगे साथ ही सेवा दल, महिला कांग्रेस , सोशल मीडिया और कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के वार्ड स्थर तक नियुक्ति करके कार्यकर्ता के माध्यम से संगठन को मजबूती देंगे। कुल मिलाकर कांग्रेस को हर स्तर पर मौजूद किया जाएगा। इसके बाद दूसरी विधानसभाओ को शामिल किया जाएगा।

Share:

  • कतर पर हमले के बाद शहबाज शरीफ बोले- इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट होने की जरूरत

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्‍ली। पा‍किस्तान(pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Prime Minister Shehbaz Sharif) ने गुरुवार को कतर के अमीर से मुलाकात (Meeting the rich)की और दोहा में , इजरायल की ओर से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हालिया हमलों की निंदा करते हुए खाड़ी देश के साथ एकजुटता जताई। शरीफ ने मुस्लिम देशों से , इजरायली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved