img-fluid

धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

January 27, 2025


इंदौर/महू । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि धर्म के नाम पर (On the name of Religion) किसी समाज में गरीबों का शोषण (Exploitation of the Poor in any Society) हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे (We will never Tolerate) । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में ‘संविधान रैली’ को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में भाजपा नेताओं के डुबकी लगाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।


मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने के गरीबी दूर नहीं होगी। इसके तुरंत बाद जब उन्हें शायद यह लगा कि वह कुछ गलत बोल गए हैं तो उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अगर इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं।
खड़गे ने कहा कि अरे भाई, गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या ? क्या इससे आपको पेट भरने के लिए खाना मिलता है ? मैं किसी की आस्था पर चोट नहीं लगाना चाहता हूं, अगर किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आप बताइए, जब बच्चा भूखा है, बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही है, ऐसे समय में ये लोग जाकर हजारों रुपए खर्च करके डुबकियां मार रहे हैं और जब तक टीवी में अच्छा नहीं दिखता, तब तक डुबकी मारते रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि धर्म में हम सभी की आस्था है, धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन अगर धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा, तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि ‘अबकी बार 400 पार’, 400 पार की बात तो छोड़िए, भाजपा बहुमत में भी नहीं है। पीएम मोदी तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चला रहे हैं। जिस दिन कोई हट गया, उनकी सरकार गिर जाएगी।

Share:

  • सैफ अली खान केस में एक महिला गिरफ्तार, जानें हमलावर से क्या है कनेक्शन?

    Mon Jan 27 , 2025
    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को वेस्ट बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी महिला के नाम पर वो सिम कार्ड रजिस्टर (sim card register) है, जिसे बांग्लादेशी हमलावर शरीफुल इस्लाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved