
डेस्क: पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका (America) के मध्य पूर्व विशेष दूत (Special Envoy) के हवाले से कहा गया था कि हमास (Hamas) ने हथियार डालने की इच्छा जाहिर की है. हमास ने एक बयान जारी कर ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. हमास ने कहा है कि वह तब तक हथियार नहीं छोड़ेगा जब तक कि एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य (Independent Palestinian State) की स्थापना नहीं हो जाती, जिसकी राजधानी यरुशलम (Jerusalem) हो.
बयान में आगे कहा गया है, “हम इस बात को साफ करते हैं कि जब तक कब्जा जारी रहेगा, प्रतिरोध और उसके हथियार एक वैध राष्ट्रीय और कानूनी अधिकार हैं. यह अधिकार अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों द्वारा मान्यता प्राप्त है, और इसे हमारे राष्ट्रीय अधिकारों की पूर्ण बहाली के अलावा और कोई नहीं छुड़ा सकता. जिसमें सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, एक स्वतंत्र, पूर्ण संप्रभु फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना जिसकी राजधानी यरुशलम हो.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved