img-fluid

दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

September 27, 2025

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि दंगाइयों को ऐसा सबक सिखाएंगे कि (We will teach the Rioters such Lesson that) पीढ़ियां याद रखेंगी (Generations will Remember it) ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए बवाल को लेकर कहा कि बरेली में वह विवाद को हवा देना भूल गए थे कि शासन किसका है । कहा गया था कि धमकी देंगे कि हम शहर जाम कर देंगे । हमने कहा न तो जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा, बल्कि ऐसा सबक सिखाएंगे की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।

उन्होंने कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी। सत्ताधारी लोग उनके कुत्तों के साथ हाथ मिलाया करते थे। आपने बहुत दृश्य देखे होंगे। पहले सरकारों ने हर जिले में एक माफिया दिया था। जिले की सत्ता माफिया को चलाने की छूट दी गई थी। हर व्यक्ति अपनी पहचान का मोहताज था। खेती-बाड़ी चौपट थी। नौजवानों की नौकरियों पर सेंध लगती थी। उनकी नीलामी होती थी। चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। वसूली का गैंग चलता था। ट्रांसफर और पोस्टिंग में उनके दलाल बोली लगाया करते थे। हमने उनके अनैतिक और अवैध व्यापार पर प्रहार किया है। उनके चेले चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए मैंने बुलडोजर बनाया है। पहले सरकारें वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया बनाते थे। हम वन जिला वन मेडिकल कॉलेज और वन जिला वन प्रोडक्ट बना रहे हैं। 15 लाख करोड़ के निवेश जमीन पर उतर चुके हैं। नवंबर में पांच लाख करोड़ का निवेश और उतारने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी शनिवार को राजधानी लखनऊ में ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू। लेकिन, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। व्यवस्था को रोकने का यह कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।”

Share:

  • बरेली में हिंसक बवाल को लेकर मौलवी तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    Sat Sep 27 , 2025
    बरेली । बरेली में हिंसक बवाल को लेकर (In connection with the violent riots in Bareilly) मौलवी तौकीर रजा (Maulvi Tauqeer Raza) को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया (Arrested and sent to 14-day Judicial Custody) । स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved