img-fluid

इस धातु का कड़ा पहनना माना जाता है बेहद शुभ, किस्‍मत बदलते नहीं लगती देर

March 27, 2022

नई दिल्ली । अक्सर लोग हाथ में सोना, चांदी, तांबा या पीतल का कड़ा पहनते हैं. दरअसल कड़ा (Bracelet) यूं ही नहीं पहन लेना चाहिए. इसे पहनने के लिए शास्त्रों (scriptures) में कुछ नियम बताए गए हैं. कहा जाता है कि अगर इनका पालन करते हुए इसे धारण किया जाए तो किस्मत बदलते (luck changing) देर नहीं लगती. ऐसे में जानते हैं कड़ा किस प्रकार धारण करना चाहिए.


कड़ा पहनने के हैं खास नियम
कड़ा पहनने से व्यक्ति को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. हालांकि सोने, चांदी, पीतल या तांबे का कड़ा पहनने से पहले किसी जानकार से जरूर सलाह लेनी चाहिए. साथ ही कड़ा पहनने के बाद गलत संगति से बचना चाहिए. साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से भी परहेज करना चाहिए. इसके अलावा किसी के बारे में ईर्ष्या-द्वेष नहीं रखना चाहिए.

चांदी का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी होती हैं खुश
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चांदी या सोने का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ भी उनकी कृपा से जीवन में धन-वैभव की कमी नहीं होती है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बरकरार रहती है. लव लाइफ भी काफी रोमांटिक रहती है.

मिलती है मानसिक शांति
ज्योतिष शास्त्र में तांबा को खास माना जाता है. तांबे का कड़ा पहनने से मन शांत रहता है. साथ ही अगर मन में किसी तरह की उथल-पुथल चल रही होती है तो उससे भी राहत मिलती है. इसके अलावा यह कड़ा कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में भी सहायक होता है. इतना ही नहीं, माना जाता है कि ये कारोबार में भी आर्थिक लाभ दिलाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

  • Karnataka: हिजाब के बाद अब BJP विधायक ने की मदरसों को बैन करने की मांग

    Sun Mar 27 , 2022
    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद (hijab controversy) पूरी तरह थमा नहीं कि मदरसों (madrasas) को लेकर ताजा विवाद शुरु हो गया है। कर्नाटक के बीजेपी विधायक एमपी रेणुकाचार्य (BJP MLA MP Renukacharya) ने सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) और शिक्षा मंत्री से राज्य में मदरसों को बंद करने की मांग की है। एमपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved