
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले की आशंका के मद्देनजर दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल के हर स्टाफ (all hospital staff) को अब मास्क पहनना अनिवार्य (mandatory to wear a mask) है। साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन (follow corona guidelines) करना होगा। इसके अलावा एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे।
एडवाइजरी में कर्मचारियों से अपील की गई है कि वो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अत्यधिक ध्यान दें। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और हाथों को साबुन से धोंए और समय समय पर सैनिटाइज करें। साथ ही कैंटीन में होने वाली भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved