
नई दिल्ली । बूंदाबांदी होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से पहाड़ों तक तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार से ही तेज हवा चल रही है। दक्षिणी भारत के कई इलाकों में भी बारिश देखने को मिली है।भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी (Weather Alert) जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर के कई जिलों में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई। आईएमडी ने उक्त राज्यों में भारी बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक आज 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश 4 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड में अलग-अलग ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा, मौसम निगरानी एजेंसी ने कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में रात/सुबह के घंटों में अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने कहा कि 4 और 5 फरवरी (शुक्रवार और शनिवार) 2022 को पूर्वोत्तर भारत में गरज बिजली के साथ व्यापक हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
इसमें कहा गया है कि आज और कल यानी कि पांच फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिम असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। इस बीच, आज राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई और शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के रूप में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई वायु गुणवत्ता 324 थी। मौसम कार्यालय ने आम तौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved