मुरैना। जिले में मंगलवार को लगातार दो घंटे की बारिश (Rain) से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वर्षा न होने से किसान की चिंताऐं बढ़ती जा रहीं थी, लेकिन इस बरसात (Rain) से उनके चेहरों पर खुशी दिखाई देने लगी है। पानी बरसने से मौसम भी खुशनुमा हो गया। अभी मुरैना जिले में औसत से कम बारिश हुई है, लेकिन आज हुई बारिश से किसान अपनी फसलों की बुवाई शुरू कर देंगे। अभी तक मुरैना जिले में कुल 126 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि पिछले वर्ष इसी सीजन में 210 मिलीमीटर से अधिक हो चुकी थी। आज हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग की माने तो लगातार पांच दिनों तक बारिश होने की प्रबल संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved