img-fluid

Delhi-NCR में बदला मौसम, बारिश ने कराया ठंड का अहसास

March 01, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज (changed weather) बदल गया है। मार्च शुरू होते ही एक बार फिर पारा थोड़ा लुढ़का है। फरवरी में तेज धूप ने काफी गरमी बढ़ा दी थी। हालांकि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और हवाओं (light rain and wind) ने फिर ठंड का अहसास (cold feeling) करा दिया। मंगलवार शाम को ही हवाओं की रफ्तार तेज हो गई थी। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश का अनुमान लगाया था।

मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में भी तापमान में अभी कमी आएगी। पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं जो कि मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ाएगी। मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली एनसीआर में हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद, अमरोहा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में खास कमी नहीं आएगी लेकिन हल्के बादल छाए रहेंगे। दिल्ली एसीआर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है।


उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं दिल्ली से सटे इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा था कि मार्च की शुरुआत में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

उत्तराखंड में बर्फबारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून में बारिश हो सकती है। वहीं कई जगहों पर बर्फबारी होगी। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों पर हवाओं की रफ्तार भी तेज रहो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल, असम और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Share:

  • वन रैंक-वन पेंशन व्‍यवस्‍था जल्‍द होगी लागू, केंद्र ने कर ली तैयारी, तारीख भी तय

    Wed Mar 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद केंद्र सरकार (Central government) 25 लाख पूर्व सैनिकों (ex servicemen) को ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (One Rank, One Pension) देने की दिशा में काम कर रही है। सरकार ने इसके लिए तारीख भी तय कर दी है। जल्द ही उनके खातों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved