img-fluid

इन्दौर में मौसम विभाग ने जारी की शीतलहर की चेतावनी, बढऩे लगा पारा

December 12, 2024

  • स्वास्थ्य विभाग ने शहर सहित इंदौर जिले को किया सतर्क
  • 24 घंटे भी नहीं टिक पाई मौसम विभाग की चेतावनी
  • दिन और रात के तापमान में उछाल, तीखी ठंड से थोड़ी राहत, चुभन बरकरार

इंदौर। मौसम विभाग (Weather department) द्वारा शहर (Indore) में गिरते पारे (Pare) को देखते हुए परसो इंदौर में 14 दिसंबर तक शीतलहर (cold wave) की चेतावनी (warning) जारी की थी। मौसम विभाग की यह चेतावनी 24 घंटे से ज्यादा नहीं टिक पाई। कल दिन और रात के तापमान में उछाल दर्ज किया गया। इससे शहर को तीखी ठंड से थोड़ी राहत मिली, हालांकि ठंड की चुभन अब भी बरकरार है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल से तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी।

भोपाल मौसम केंद्र ने आगामी पांच दिनों की मौसम की चेतावनी जारी करते हुए इंदौर में 14 दिसंबर तक शीतलहर (कोल्ड वेव) और 10 व 11 दिसंबर को कोल्ड डे (शीतल दिन) रहने की चेतावनी दी थी। 10 दिसंबर को तो जरुर इंदौर में कोल्ड डे और कोल्ड वेव का असर रहा। 11 दिसंबर को दिन और रात के तापमान में बढ़त के साथ ये पूर्वानुमान गलत साबित हुए। कल दिन का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम, लेकिन परसो की अपेक्षा 2.4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था।


यह बीमारी वाले मरीज ज्यादा सावधान रहें
एमवाय हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के अनुसार शीतलहर या कड़ाके की ठंड के दौरान दमा, अस्थमा, सर्दी-खांसी, निमोनिया के अलावा जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम है या जिन्हें हाई या फिर लो ब्लड प्रेशर सहित शुगर की शिकायत है , ऐसे लोग विशेष रूप से सावधान रहें। अधिक ठंड के दौरान हाथ-पैर की उंगलियों के अलावा मुंह-गाल सहित नाक-कान में फफोले पड़ जाते हैं। यह लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

कड़ाके की ठंड में क्या करें क्या न करें
ठंड के मौसम में ज्यादा चुस्त कपड़े न पहनें। इसके बजाय ढीले-ढाले गर्म कपड़े पहनें, क्योंकि इससे शरीर में दौडऩे वाले खून की गति धीमी पड़ जाती है। शिशु अथवा छोटे बच्चों के अलावा उम्रदराज बुजुर्गों की ऐसे मौसम में मालिश न करें, क्योंकि इस दौरान यह शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। शीतलहर के दौरान जब भी कमरे में या जिस जगह आग जलाएं तो वहां हवा के निकलने की जगह जरूर हो।

अत्यधिक ठंड के कारण गैंगरीन होने तक का खतरा
स्वास्थ्य विभाग ने हाड़, यानी शरीर की हड्डियों तक को कंपकंपाने और खून तक जमा देने वाली शीतलहर के चलते शहरवासियों सहित जिले के रहवासियों को हाईअलर्ट करते हुए समझाया है कि क्या करें और क्या न करें। इसके अलावा यह भी बताया कि लापरवाही बरतने पर शिशुओं सहित छोटे बच्चों और बुजुर्गों को कई गंभीर बीमारियों के अलावा जानलेवा खतरों तक का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पारा लुढक़ने के दौरान पडऩे वाली कड़ाके की ठंड से ब्लड का सर्कुलेशन, यानी शरीर की नसों के अंदर दौडऩे वाले खून की गति मंद, मतलब धीमी पडऩे लगती है, वहीं त्वचा के सुन्न होने के अलावा गैंगरीन होने का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, शीतलहर के दौरान जहां बारिश होने से पर्यावरण और कृषि, पशुधन पर विपरीत असर पड़ता है, वहीं कोहरा घना हो जाता है। इस वजह से दूर तक के दृश्य दिखाई नहीं देते। इस वजह से दुर्घटनाओं के मामले बढ़ जाते हैं।

कब माना जाता है शीतलहर और शीतल दिन
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सामान्य इलाकों में जब रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होकर सामान्य से 4 डिग्री से ज्यादा कम हो तो शीतलहर या कोल्ड वेव की स्थिति कही जाती है, वहीं जब रात का तापमान 10 डिग्री से ज्यादा कम होने के साथ ही दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से ज्यादा कम हो तो उसे कोल्ड डे या शीतल दिन कहा जाता है। कल दिन और रात के समय यह दोनों ही स्थितियां न होने के कारण न तो शीतल दिन रहा ना शीतलहर।

आज ऐसा ही रहेगा मौसम कल फिर गिरावट के आसार
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज भी दिन और रात का तापमान कल की ही तरह रहने का अनुमान है, वहीं कल से एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और रात के तापमान के 8 डिग्री तक जाने का अनुमान है। इसके अगले दो दिन ऐसी ही स्थिति रहेगी।

Share:

  • इंदौर : कब्जे हटाने के लिए नहीं मिल रहा पुलिस बल

    Thu Dec 12 , 2024
    कल राजेंद्र नगर में सडक़ों से कब्जे हटाने के दौरान अधिकारी से हुई झूमाझटकी इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) और प्रशासन (Administration) द्वारा शहर की सडक़ों से कब्जे (Encroachment) हटाने की मुहिम शुरू की गई है, लेकिन अब कार्रवाई के लिए पुलिस बल (Police Force) नहीं मिल रहा है, जिसके चलते कल राजेंद्र नगर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved