img-fluid

US में मौसम का कहर, कड़ाके की सर्दी के बीच भारी बारिश, नदियां उफान पर, 9 लोगों की मौत

February 17, 2025

लुइसविल। अमेरिका (America) में कड़ाके की सर्दी (Severe winter) के कारण कम से कम नौ लोगों (Nine people) की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में से आठ लोग केंटकी के रहने वाले थे और इनकी मौत भारी बारिश (Heavy Rains) के कारण नदियों के उफान (Rivers in spate) पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण हुई।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को कहा कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला जाना है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य के लिए आपदा घोषित कर दी है, जिससे संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी को पूरे राज्य में राहत कार्य शुरू करने का अधिकार मिल गया।


लोगों से अभी सड़कों पर न निकलने की अपील
बेशियर ने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं, जिनमें एक मां और उसका सात वर्षीय बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘ तो दोस्तों, अभी सड़कों पर न निकलें और सुरक्षित रहें। यह खोज और बचाव का चरण है तथा मुझे उन सभी केंटकी के लोगों पर बहुत गर्व है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।’

तूफान के बाद से 1000 लोगों को बचाया गया
बेशियर ने बताया कि तूफान शनिवार को शुरू हुआ, जिसके बाद से पूरे राज्य में 1,000 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि तूफानों के कारण लगभग 39,000 घरों की बिजली काटी गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण बिजली कटौती बढ़ सकती है।

केंटकी-टेनेसी में बारिश से बिगड़े हालात
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, केंटकी और टेनेसी में बारिश से हालात और बिगड़ गए हैं। नेशनल वेदर सर्विस के वरिष्ठ पूर्वानुमानकर्ता बॉब ओरेवेक ने कहा कि केंटकी और टेनेसी के कुछ हिस्सों में छह इंच तक बारिश हुई। ओरेवेक ने कहा कि इसका असर कुछ समय तक जारी रहेगा। बहुत सी नदियां उफान पर हैं और बाढ़ आ रही है।

टेनेसी में बांध टूटने से आई बाढ़
शनिवार दोपहर, टेनेसी के रिवास के छोटे से समुदाय में एक बांध टूट गया, जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ आ गई। लोगों को बचाने के लिए अग्निशमन अधिकारियों को बचाव कार्य में जुटना पड़ा। बांध टूटने से कुछ घंटे पहले ही नेशनल वेदर सर्विस ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की थी।

अटलांटा में पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौत
अटलांटा में रविवार तड़के एक बड़ा पेड़ घर पर गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, केंटकी में कारों और इमारतों में पानी भर गया और वर्जीनिया में भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं। टेनेसी और अर्कांसस के साथ-साथ दोनों राज्यों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी।

Share:

  • मॉरीशस के पूर्व PM प्रविंद जुगनाथ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

    Mon Feb 17 , 2025
    पोर्ट लुइस। मॉरीशस (Mauritius) के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ (Former Prime Minister Pravind Jugnauth) को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बारे में देश की सरकारी एजेंसी फाइनेंशियल क्राइम्स कमीशन (एफसीसी) (Financial Crimes Commission (FCC) ने जानकारी दी। जुगनाथ की गिरफ्तारी के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved