img-fluid

Weather : महाराष्ट्र में 4 दिन तक होगी बहुत भारी बारिश… अन्य राज्यों में अलर्ट जारी

September 29, 2025

नई दिल्ली। पश्चिमी विदर्भ (Western Vidarbha) और उससे सटे हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्र (North Central Maharashtra) के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक यानी कि चार दिनों तक बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain) होने वाली है। इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तक भारी बरसात का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से मराठवाड़ा में 28 सितंबर, गुजरात में 28 सितंबर से एक अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में 28-30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।


पूर्वी और मध्य भारत (Eastern and Central India) की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 और 30 सितंबर को, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से चार अक्टूबर तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो और तीन अक्टूबर, बिहार में एक से चार अक्टूबर, झारखंड में दो अक्टूबर, ओडिशा में एक से तीन अक्टूबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 सितंबर, तीन और चार अक्टूबर, पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन और चार अक्टूबर, विदर्भ में 28 सितंबर और दो से चार अक्टूबर, छत्तीसगढ़ में 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।

पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो असम, मेघालय में 30 सितंबर से चार अक्टूबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर, अरुणाचल प्रदेश में एक से चार अक्टूबर को भारी बारिश होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो साउथईस्ट राजस्थान में 28 सितंबर को तेज बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 29 और 30 सितंबर और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।

Share:

  • हरियाणा : पानीपत के स्कूल में बच्चों से अमानवीय व्यवहार, होमवर्क नहीं करने पर मासूमों को पीटा, एक को खिड़की से उल्टा लटकाया

    Mon Sep 29 , 2025
    पानीपत. हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) से शिक्षा (Education) और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली और एक बेहद परेशान करने वाली घटना सामने आई है. जटल रोड स्थित एक स्कूल में बच्चों के साथ बर्बरतापूर्ण (barbaric) व्यवहार के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में जहां दूसरी कक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved