img-fluid

Weather: बंगाल से लेकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक इस हफ्ते भरपूर बारिश के आसार

September 23, 2025

नई दिल्ली. उत्तर-पश्चिम (North-West) भारत (India) से दक्षिण-पश्चिमी मानसून (Monsoon) की वापसी शुरू हो गई है। राजस्थान के बाद अब मानसून के अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से भी वापसी शुरू होने की संभावना है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बने निम्म दबाव के क्षेत्र से इस हफ्ते पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश तक झमाझम बारिश होने के आसार हैं। सोमवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि इस मानसून में मई के बाद दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। लेकिन इस समय शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पिछले कई दिनों से बारिश भी नहीं हुई है। इसलिए मौसमी बारिश की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। मौसम संबंधी पूर्वानुमान व्यक्त करने वाली निजी क्षेत्र की एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावट ने कहा कि नमी न होने और बारिश का कोई पूर्वानुमान न होने के कारण, बृहस्पतिवार से मानसून की वापसी की संभावना है।


सितंबर में केवल आठ दिन बारिश
दिल्ली-एनसीआर में सितंबर के महीने में केवल आठ दिन बारिश हुई है। लेकिन इतने दिनों में 136.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो मासिक सामान्य 123.5 मिमी से अधिक है। मई से ही ज्यादा बारिश का यह सिलसिला जारी है। राजधानी में मई में 186.4 मिमी बारिश के साथ अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जून में 45 प्रतिशत ज्यादा, जुलाई में 24 प्रतिशत और अगस्त में 72 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक बारिश थी।

निम्न दबाव से पड़ेंगी बौछारें
आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 24 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस क्षेत्र में 27 सितंबर तक मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण 24 परगना जिले में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7-20 सेमी) होने की संभावना है और मंगलवार सुबह तक दक्षिण बंगाल के पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, कोलकाता, पूर्व बर्धमान, हावड़ा और हुगली जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) हो सकती है। इस दौरान ओडिशा के कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश होगी। क्योंझार और मयूरभंज जिलों में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

आंध्र में आंधी के साथ पानी भी
मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके बाद 25 से 27 सितंबर के दौरान भी कई जिलों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है। हैदराबाद में सोमवार को भारी बारिश दर्ज की गई। सीएमटीसी परिसर, बंजारा हिल्स में 101.5 मिमी बारिश हुई, जबकि श्रीनगर कॉलोनी में सुबह 8.30 बजे से रात 8 बजे तक 95.5 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और भारी जाम में वाहन रेंगते नजर आए।

हिमाचल में भूस्खलन से एक की मौत
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के श्रीनयना देवी जी के कोट गांव में जंगल में भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आने से बुजुर्ग चरवाहे की मौत हो गई। सिरमौर जिले के बांगरण-शमशेरगढ़ में रास्ता बंद होने से खाई में गिरने से व्यक्ति गिरने से घायल हो गया। प्रदेश में सोमवार शाम तक दो एनएच समेत 352 सड़कें, 68 बिजली ट्रांसफार्मर और 100 पेयजल योजनाएं ठप हैं। प्रदेश में 24 और 25 सितंबर को कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।

Share:

  • US : जो बाइडन को फिर राष्ट्रपति चुनाव लडऩे से न रोकने पर कमला हैरिस को अफसोस, बोलीं- मुझे अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी

    Tue Sep 23 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (US) की पूर्व उपराष्ट्रपति (former Vice President) कमला हैरिस (Kamala Harris) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें जो बाइडन (Joe Biden) को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में दोबारा न उतरने की सलाह देनी चाहिए थी। लेकिन उस समय उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसका उन्हें अब अफसोस है। कमला हैरिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved