
नगुनाती हुई आती हैं फ़लक से बूंदें
कोई बदली तेरी पाज़ेब से टकराई है।
भायान केते हैं मौसम हालात की तरां बदलता हेगा। कुछ ऐसी ही कैफियत से भोपाल का मौसम गुजऱ रहा है। अप्रैल के महीना तकऱीबन गुजरने को है…आमतौर पे इन दिनों गर्मी अपने शबाब पे आने की तैयारियां करती हैं। बाकी गर्मी तो दरकिनार अच्छी खासी ठंडक के मामले चल्लये हेंगें। इन दिनों जब कि दिन का टेम्परेचर 40 डिग्री को पार कर जाता है और रातें 25-26 डिग्री तक तपती हैं…बाकी मियाँ हो इसका उल्टा रिया है। रात का पारा 16 से 18 और दिन का 33 से 35 डिग्री के दरम्यान झूल लिया हेगा। ऐसा मैसूस हो रिया है जैसे ये बैसाख का।नईं फागुन का मईना चललिया होए। एक हफ्ता हो गिया साब रोज़ शाम को बादल गरजते हैं और भोपाल पे छिड़काव करते हुए निकल जाते हैं। आज अल सुबा मार्निंग वाक को जाने वालों को बादलों की गडग़ड़ाहट सुनाई दी। कुछ लोगों ने तो।बिस्तर से बाहर आने की हिम्मत नईं करी। कुछ जांबाज़ टाइप के मार्निंग वाकर इस आंधी पानी मे भी निकले और मौसम के इस हसीन अंदाज़ के मज़े लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved