img-fluid

Weather: इस साल जल्द दस्तक देगा मॉनसून! इस तारीख को पहुंचेगा केरल

May 21, 2025

नई दिल्ली। मॉनसून (Monsoon) इस साल समय से पहले केरल (Kerala) में 25 मई तक दस्तक दे सकता है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह संभावना जताई है। केरल में मॉनसून (Monsoon) के पहुंचने की सामान्य तिथि एक जून है। इससे पहले मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई थी कि मॉनसून 27 मई तक केरल के तट पर पहुंच सकता है।


कैसा रहेगा मौसम
IMD ने मंगलवार को जानकारी दी है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान केरल में मॉनसून के आगमन के लिए परिस्थियां अनुकूल होने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत (North East India) और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 20 से 26 मई के दौरान पश्चिमी तट (कर्नाटक, कोंकण और गोवा और केरल) और प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

उत्तर पश्चिम भारत का मौसम
IMD ने मंगलवार को कहा है कि 23 और 24 मई को हिमाचल प्रदेश, 21 से 26 मई के दौरान उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवा चलने की संभावनाएं हैं। 20 से 26 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं। 23 और 24 मई को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावानएं जताई गई हैं।

केरल के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट
विभाग ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के भीतर केरल में मॉनसून के आगमन के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। विभाग ने केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जबकि पलक्कड़, मलप्पुरम और त्रिशूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच राजस्थान समेत उत्तर भारत के इलाकों में उष्ण लहर की स्थिति भी बनी रहने की संभावना है।

Share:

  • MP सरकार का आदेश, मेट्रो प्रोजेक्ट में तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिली तो रद्द होगा ठेका

    Wed May 21 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने तुर्की (Türkiye) को जोर का झटका दिया है। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने साफ कर दिया है कि यदि सूबे की मेट्रो परियोजना (Metro project) से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी पाई गई तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved