img-fluid

उत्तर भारत में अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, दो दिन बाद बारिश के आसार, पड़ेगी भीषण ठंड

January 19, 2025

नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) में खासकर दिल्ली (Delhi-NCR) में ठंड से अभी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) को छोड़कर कई क्षेत्रों में बेहद घना तो कुछ जगह घना कोहरा (Dense fungus) छाने की संभावना जताई है। एनसीआर में हवा चलने से हल्का या मध्यम कोहरा (Kohra) पड़ेगा। यूपी में ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार के बाद दिल्ली का तापमान तेजी से नीचे गिरेगा और इस सीजन की सबसे भीषण ठंड पड़ने के आसार हैं।


मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हवा की गति 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। मंगलवार के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। इसके चलते दिल्ली में कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान दो डिग्री तक गिर सकता है।

दिल्ली के 11 इलाकों में बेहद खराब हुई हवा
दिल्ली के ग्यारह इलाकों का सूचकांक शनिवार को 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। अगले दो दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास रहने के आसार हैं। हवा की रफ्तार थमने से पिछले दिनों दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था। अब हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ है। प्रदूषण के स्तर में भी हल्का सुधार हुआ है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले शुक्रवार को एक्यूआई 289 था। यानी 24 घंटे में सूचकांक में 55 अंकों का सुधार हुआ है।

चिंता की बात यह है कि शनिवार शाम चार बजे तक दिल्ली के ग्यारह इलाकों का सूचकांक 300 से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली के लोगों को अभी पूरी तरह से साफ हवा में सांस लेने का मौका नहीं मिलेगा। अगले दो दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास रहने दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

Share:

  • मजहब और सियासत को अलग रखें; अमानतुल्लाह की सभा पर क्‍यों भड़कीं कांग्रेस प्रत्याशी

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)का ओखला विधानसभा क्षेत्र (Okhla Assembly Constituency)मुस्लिम बहुल इलाका (muslim majority area)है। आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ने यहां से अपने वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान (MLA Amanatullah Khan)को एकबार फिर चुनावी मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान की बेटी अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है। जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved