
नई दिल्ली. पिछले सप्ताह उत्तर भारत (North India) के पहाड़ी इलाकों (Mountainous areas) में मौसम (Weather) पूरी तरह शांत रहा. बारिश (rain) और बर्फबारी (Snowfall)की भारी कमी दर्ज की गई लेकिन अब मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. उत्तर भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आने वाले हैं, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू होगा और मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिलेगी.
29 जनवरी को हल्के पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर भारत के पहाड़ों पर दस्तक दी. हालांकि तीव्रता कम होने के चलते इसका असर बहुत ज्यादा नहीं रहा. इसके बाद 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा. यह प्रणाली पहले की तुलना में थोड़ी अधिक प्रभावी होगी. इससे पूरे पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम में हलचल बढ़ेगी. फिर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 3 से 5 फरवरी 2025 के बीच पहाड़ों पर पहुंचेगा. इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल सकता है.
देशभर के मौसम का हाल
3 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है. 1 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में तेज बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है. 3 और 4 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में पिछले दो दिन से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है यानी सुबह और शाम की ठंड बरकरार है. साथ ही सुबह के वक्त कोहरा भी देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से न्यूनतम तापमान में बढ़त की उम्मीद के साथ हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं. 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश के अधिकतम इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का सितम जारी है. ये सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. हालांकि तापमान में बहुत ज्यादा कमी दिखने की उम्मीद नहीं है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री रह सकता है. आने वाले दिनों में रात के तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved