img-fluid

उत्तरकाशी में अचानक बदला मौसम, फिर मंडराए संकट के बादल, भारी बारिश का अलर्ट जारी

August 08, 2025

धराली: धराली में 5 अगस्त को बादल फटने और पहाड़ टूटने की वजह से पहाड़ से बहा मलबा भीषण तबाही लेकर गांव में आ गया. जिसकी वजह से देखते ही देखते दर्जनों लोग और मकान कई फीट ऊंचे मलबे में दब गए. राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं साथ ही सेना को भी लोगों की जान बचाने के काम में लगाया गया है. लेकिन, इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है, जी हां, बताया जा रहा है कि फिर से उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है.

मलबे में दबे लोगों को अभी भी निकालना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में बारिश इस रेस्क्यू ऑपरेशन को और भी स्लो बना देगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम 5 से 8 बजे के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी में ऊंची पहाड़ियों पर बारिश हो रही है. वहीं दूसरी ओर रेस्क्यू ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान रात दिन एक करके लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उत्तरकाशी में अगले तीन दिनों तक मौसम आंधी, बारिश का रह सकता है. 8 से 10 अगस्त तक जिले में मध्यम से भारी बारिश देखी जा सकती है, वहीं कई जगहों पर आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं भी होने के आसार हैं. 11 अगस्त को मौसम में थोड़ी राहत रह सकती है हालांकि इन दिन के लिए भी येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 12 और 13 अगस्त को जिले में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

उत्तरकाशी के धराली इलाके में पहाड़ से बहकर आए मलबे ने करीब 30-40 फीट ऊंची परत बना दी है. तबाही के मंजर ऐसे हैं कि जैसे धराली गांव को नक्शे से ही साफ किया गया हो. ऐसी स्थिति में रेस्क्यू टीमों को बड़ी मशक्कत हो रही है. सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से सभी सुविधाएं तुरंत लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं न ही बड़ी मशीनरी धराली तक पहुंच पाई है. ऐसे में मौसम के खराब होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Share:

  • मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत है मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में मंदिर का भूमि पूजन - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Fri Aug 8 , 2025
    सीतामढ़ी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि मां जानकी की जन्मस्थली (Birthplace of Maa Janaki) पुनौरा धाम में मंदिर का भूमि पूजन (Ground Breaking Ceremony of the Temple at Punaura Dham) मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत है (Is the beginning of the rise of Mithila) । आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved