img-fluid

Weather: कश्मीर-हिमाचल में पारा जमाव बिंदु से नीचे; असम-मणिपुर, ओडिशा और पूर्वी यूपी में घने कोहरे की चेतावनी

December 10, 2025

नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) में शीतलहर (Cold wave) और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कश्मीर (Kashmir ) से लेकर हिमाचल (Himachal Pradesh ) तक पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। जोजिला जैसे इलाकों में अत्यधिक ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र भी माइनस तापमान में जकड़े हुए हैं। जम्मू संभाग में भी कई जगहों पर पारा 5 डिग्री के नीचे चला गया है।

आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और बढ़ेगा-IMD
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और बढ़ेगा, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का एक और दौर शुरू हो सकता है। 9 से 12 दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत के विस्तृत क्षेत्रों में शीतलहर और देश के कई हिस्सों विशेषकर असम, मणिपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।


पुलवामा सबसे ठंडा, तापमान माइनस 5.1 पर
कश्मीर घाटी में पुलवामा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा। शोपियां में पारा माइनस 5.0, बारामुला माइनस 4.9, पहलगाम माइनस 4.8 और अवंतिपोरा माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.7 डिग्री पहुंच गया। काजीगुंड और कुपवाड़ा में माइनस 3.6, गुलमर्ग में माइनस 2.5 और सोनमर्ग में माइनस 4.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जोजिला में बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान माइनस 19 डिग्री तक लुढ़क गया है। लेह में माइनस 8.5 और कारगिल में माइनस 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 12 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 13 दिसंबर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

कुकुमसेरी में माइनस 6.1 डिग्री
हिमाचल प्रदेश में दिन में धूप खिली रहने के बावजूद रातें और सुबह-शाम की ठंड लगातार बढ़ रही है। शिमला में रात का तापमान 9 डिग्री और नाहन में 10 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, ऊना, सोलन और कांगड़ा में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से नीचे रहा। जनजातीय क्षेत्रों में पारा जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है।

कुकुमसेरी में माइनस 6.1 डिग्री और ताबो में माइनस 4.4 दर्ज हुआ। मंडी और बिलासपुर में जलाशयों के पास घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात प्रभावित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 14 दिसंबर को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं।

Share:

  • Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का ट्रॉमा जारी, बोलीं, मुझे नहीं समझ आ रहा है कि मैंने…

    Wed Dec 10 , 2025
    मुंबई। तान्या मित्तल (Tanya Mittal)  ‘बिग बॉस 19’ (Biss Boss 19) से बाहर निकलने के बाद ट्रॉमा में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि उन्होंने नाम कमाया है या खराब किया है। दरअसल, मंगलवार के दिन पैप्स ने तान्या को स्पॉट किया और उनसे पूछा कि जब शो के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved