
भोपाल। आईएमडी के मुताबिक, इन आने वाले दो दिनों में प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इधर हो रही बारिश से प्रदेश के बड़े डैम-कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा, केरवा का जलस्तर बढ़ रहा है। मंगलवार को हुई बारिश से भी डैम में पानी बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार लगातार बारिश होती रही तो डैम के गेट फिर से खुल जाएंगे।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग में आज के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार रतलाम, उज्जैन, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, मानसून ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी इसी सिस्टम की वजह से बारिश होगी। 22 अगस्त को बारिश का दौर रहेगा।उन्होंने ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की तरफ लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। यह अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ेगा। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। करीब आधे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved