img-fluid

MP में आज से फिर बदलेगा मौसम, 4 दिन तूफानी हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी

March 19, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम जल्द करवट लेगा। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न हिस्सों में चार दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न जिलों में तूफानी हवाओं (Stormy winds) और गरज चमक के साथ बारिश (Rain with thunder and lightning) की चेतावनी दी है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग की मानें तो 19 मार्च को सूबे के सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर और पांढुर्ना जिलों के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।


मौसम विभाग ने 20 मार्च को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्ना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।

21 मार्च को भी सूबे में कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। इस दिन विदिशा, रायसेन, सिहोर, अशोक नगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और मैहर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की मानें तो 20 और 21 मार्च के दौरान सूबे में कुछ जगहों पर 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 22 मार्च को सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मंडला और बालाघाट जिलों के अलग अलग हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 मार्च को विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Share:

  • MP: मंत्री राजपूत ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर सिंघार को भेजा 20 करोड़ की मानहानि का नोटिस

    Wed Mar 19 , 2025
    भोपाल। एमपी विधानसभा (MP Assembly) में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने मंगलवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Minister Govind Singh Rajput) पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets worth thousands of crores) अर्जित करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved