img-fluid

Wedding: जल्‍द शादी के बंधन में बंधने जा रहे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, जानिए जगह

November 24, 2023

मुंबई (Mumbai)। ‘साहिब बीबी और गैंगस्टर’, ‘सरबजीत’, ‘हाईवे’, ‘सुल्तान’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से इंडस्ट्री में धाक जमा चुके एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda and Lynn Laishram) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अब शादी की तारीख, वेन्यू से लेकर गेस्ट व थीम की डिटेल सामने आ गई है। लिन लैशराम के साथ वह इसी महीने शादी रचा रहे हैं। वह मणिपुर में बिल्कुल महाभारत के अर्जुन की तरह सात फेरे लेंगे। पढ़िए रणदीप हुड्डा की शादी की डिटेल।



बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शादी करने जा रहे हैं। वह गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेंगे। अब रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तारीख, गेस्ट, वेन्यू से लेकर वेडिंग थीम तक की डिटेल सामने आ गई है। एक्टर दिल्ली, उदयपुर, चंडीगढ़ या फिर मुंबई नहीं बल्कि मणिपुर में शादी करेंगे। इसके पीछे खास वजह भी है। आइए बताते हैं आखिर क्यों रणदीप हुड्डा ने शादी के लिए मणिपुर को चुना है।
बताया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की तारीख 29 नवंबर 2023 है। दोनों मणिपुरी अंदाज में ही शादी करेंगे। दरअसल एक्टर की होने वाली पत्नी लिन मणिपुर से ही आती हैं। जबकि रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं।

मणिपुरी अंदाज में होगी रणदीप हुड्डा की शादी
सूत्रों ने बताया कि कपल मणिपुरी अंदाज में ही सात फेरे लेंगे। कपड़ों से लेकर खानपान तक सब नॉर्थ ईस्ट स्टाइल में होगा। इतना ही नहीं, शादी में मणिपुरी कल्चर और पंरपरा का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा। जहां वहीं के स्टाइल में नाच गाना भी होने वाला है।

इस हफ्ते हो जाएंगे रवाना
शनिवार व रविवार को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के लिए मणिपुर रवाना हो जाएंगे। शादी में केवल करीबियों और रिश्तेदारों को ही बुलाया गया है। दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन भी होंगे जहां दोनों फैमिली के परिवार शामिल होने वाले हैं।

कब होगा रणदीप हुड्डा की शादी का रिसेप्शन
बताया तो ये भी जा रहा है कि धूमधाम से शादी के बाद रणदीप हुड्डा अपने दोस्तों और को-स्टार्स के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी रखने वाले हैं। अभी तक वेडिंग रिसेप्शन की डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन ये कहा जा रहा है कि दिसंबर में होने वाला है।

क्या होगी शादी की थीम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की थीम को लेकर कहा जा रहा है कि ये बिल्कुल पौराणिक कथाओं से जुड़ी होगी। जैसे महाभारत में अर्जुन और चित्रांगदा की शादी होती है। बिल्कुल उसी अंदाज में रणदीप भी अपने सपनों की राजकुमार से विवाह करेंगे।

रणदीप हुड्डा हैं होने वाली पत्नी से 10 साल बड़े
मालूम हो, पिछले कई सालों से लिन को रणदीप हुड्डा डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच 10 साल का अंतर है। एक्टर 47 के हैं तो लिन 37 की। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा जल्द ही ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं।

Share:

  • स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाया | Additional force also deployed for security of strong room

    Fri Nov 24 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved