img-fluid

इस हफ्ते निवेशकों के पास 6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत सभी जरूरी बातें

June 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आईपीओ पर दांव (Bet on IPO)लगाने वाले निवेशकों (Investors)को इस हफ्ते कई मौके मिलेंगे। कुल 6 कंपनियों (Companies)के आईपीओ इस दौरान ओपन(open) रहेंगे। इन कंपनियों की लिस्ट में टीबीआई कॉर्न, मजेंटा लाइफकेयर आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कब कौन सी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा –

1- Aimtron Electonics IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 87.02 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 30 मई 2024 को खुला था। वहीं, आईपीओ पर 4 जून तक दांव लगाने का मौका मिलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 153 रुपये से 161 रुपये तय किया है। वहीं, 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है।


2- Associated Coaters IPO

इस कंपनी के आईपीओ का साइझ 5.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 4.22 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, निवेशकों के पास 3 जून यानी कल तक आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका है।

3- टीबीआई कॉर्न आईपीओ

कंपनी का आईपीओ 31 मई 2024 को खुला था। निवेशकों के पास आईपीओ पर 4 जून तक दांव लगाने का मौका है। इस एसएमई कंपनी के आईपीओ का प्राइश बैंड 90 रुपये से 94 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें, आईपीओ का साइज 44.94 करोड़ रुपये का है।

4-Kronox Lab Sciences Limited IPO

कंपनी आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। यह आईपीओ 0.96 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए कल यानी 3 जून को खुल जाएगा। कोई खुदरा निवेशक 5 जून तक आईपीओ पर दांव लगा पाएगा।

5- Sattrix

5 जून को खुलने जा रहे इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ 7 जून तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 21.78 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 18 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

6- Magenta Lifecare IPO

इस कंपनी के आईपीओ का साइज 7 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 5 जून को खुलेगा। वहीं, कोई भी निवेशक 7 जून तक आईपीओ को सब्सक्राइब कर पाएगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ की कीमत 35 रुपये है। वहीं, लॉट साइज 4000 शेयरों का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Share:

  • Volkswagen की 5-स्टार सेफ्टी वाली इन दोनों कारों में मिलेगा स्टैंडर्ड 6-एयरबैग

    Thu Jun 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी सेफ्टी के लिए मशहूर टाइगुन और वर्टस के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग देने का फैसला किया है। बता दें कि फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है। फॉक्सवैगन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved