img-fluid

CRPF के लिए वीकली परेड, योग और खेल किया गया अनिवार्य, जानिए क्‍या है इसके पीछे वजह ?

August 24, 2025

नई दिल्‍ली । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ताजा निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी कर्मियों (मेडिकल, टेक्निकल और सिग्नल यूनिट्स में सेवारत कर्मियों) के लिए कुछ गतिविधियां जरूरी की गई हैं। इसके तहत वीकली परेड (Weekly Parade), पीटी/योग सत्र और खेल (sports) को अनिवार्य किया गया है। इस पहल का मकसद देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल (Paramilitary force) में अनुशासन, फिजिकल फिटनेस और रेजिमेंटल एकजुटता को मजबूत करना है। इस निर्देश के तहत सभी यूनिट्स को इन गतिविधियों के संचालन और भागीदारी का विवरण देते हुए हर महीने रिपोर्ट देनी होगी।

सीआरपीएफ के महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया, ‘रेगुलर परेड, पीटी और खेलों में भागीदारी का अभ्यास केवल औपचारिक नहीं है। ये गतिविधियां ऑपरेशनल तत्परता को सीधे बढ़ाती हैं, एकजुटता को मजबूत करती हैं और फोर्स के सभी युद्धक सदस्यों के मनोबल को भी बढ़ावा देती हैं।’ गाइडलाइन में कहा गया कि फोर्स की कुछ ऑपरेशनल प्रतिबद्धताएं हैं, जो मांग करती हैं कि प्रत्येक अधिकारी और सदस्य (चाहे वह क्षेत्रीय कार्यों में लगा हो या स्थिर ड्यूटी पर तैनात हो) उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, मानसिक दृढ़ता और सटीक ड्रिल मानकों को बनाए रखे।


वीकली परेड
सभी ग्रुप सेंटर, बटालियन और स्पेशल यूनिट्स जैसे रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), वीआईपी सिक्योरिटी (VS), कोबरा और सिग्नल बटालियन को अब हर सोमवार को परेड आयोजित करनी होगी। जोन, सेक्टर, रेंज और कम्पोजिट अस्पतालों में तैनात युद्धक कर्मियों को महीने में एक बार परेड में शामिल होना होगा। निदेशालय में तैनात कर्मी नई दिल्ली के ओल्ड जेएनयू कैंपस में ड्यूटी ग्रुप की ओर से आयोजित वीकली परेड में रोटेशन के आधार पर हिस्सा लेंगे।

पीटी/योग सत्र
यूनिट्स को निर्देश दिया गया कि वे हर कार्यदिवस पर एक घंटे का शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) या योग सत्र आयोजित करें, सिवाय उन दिनों के जब परेड हो। ट्रेंड पीटी इंस्ट्रक्टर और प्रमाणित योग विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा ताकि सत्र की गुणवत्ता और नियमितता बनी रहे। सभी अधिकारियों (चाहे वे प्रशासनिक कार्यों में हों) को सप्ताह में कम से कम एक सत्र में हिस्सा लेना होगा।

खेल और गतिविधियां
निर्देश में खेलों की अहम भूमिका पर जोर दिया गया है, जो मनोबल बढ़ाने और टीम वर्क को मजबूत करने में मदद करते हैं।

Share:

  • फेक है श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट? एक्ट्रेस ने अपील करते हुए कही ये बात

    Sun Aug 24 , 2025
    डेस्क। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) सोशल मीडिया पर नियमित रूप से पोस्ट शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम (Instgram) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी-खासी है। एक्ट्रेस ने इस प्लेटफॉर्म के जरिए लिंक्डइन (LinkedIn) से अपील की है और समस्या सुलझाने की गुजारिश की है। समस्या यह है कि श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट वैरिफाइड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved