वैटिकन सिटी (vatican city)। वैटिकन (vatican) ने अलौकिक घटनाओं का मूल्यांकन करने के मानदंडों में सुधार किया है। वैटिकन के सिद्धांत कार्यालय ने कहा है कि इंटरनेट के जमाने में ये मानदंड अब उपयोगी नहीं रह गए हैं। शुक्रवार को वैटिकन ने वर्जिन मैरी (vatican virgin mary) से संदेश मिलने जैसी घटनाओं, रोती हुई मूर्तियों और अन्य कथित रहस्यमयी घटनाओं के मूल्यांकन के लिए अपनी प्रक्रिया में आमूल-चूल सुधार किया है। इसमें साफ कहा गया है कि इंटरनेट युग में मौजूदा मानदंड उपयोगी नहीं थे।
कैथोलिक चर्च का इतिहास
कैथोलिक चर्च का एक लंबा और विवादास्पद इतिहास रहा है जिसके अनुयायियों का दावा होता है कि उन्होंने वर्जिन मैरी के दर्शन, कथित तौर पर खून के आंसू रोती हुई मूर्तियों और ईसा मसीह के घावों की तरह हाथ-पैरों पर घावों का अनुभव किया है। चर्च के जिन लोगों ने घावों का अनुभव करने का दावा किया है उनमें पाद्रे पियो और असीसी के सेंट फ्रांसिस शामिल हैं, भले ही इनकी प्रामाणिकता के बारे में निर्णय भ्रामक रहे हों। संशोधित मानदंडों में चेतावनी दी गई है कि इस तरह की बातों से संबंधित धोखाधड़ी करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा, जिसमें वैधानिक दंड भी शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved