
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) द्वारा लागू नई कर नीतियों (new tax policies) के चलते महंगाई(Inflation) बढ़ रही है। इससे निपटने के लिए संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर (Federal Minister Ali Amin Gandapur) ने पाक कब्जे वाले कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों को अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वे चाय में चीनी कम डालें और रोटियां कम खाएं। अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) ने यह बयान पाक कब्जे वाले कश्मीर (Pak Occupied Kashmir) में एक सभा में बोलते हुए दिया।
पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान (PoK and Gilgit-Baltistan) मामलों के संघीय मंत्री ने पाकिस्तान में महंगाई पर होने वाली बहस पर टिप्पणी करते हुए सवाल किया कि यदि मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूं और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी? उन्होंने कहा, क्या हम अपने देश के लिए, अपनी आत्मनिर्भरता के लिए इतनी सी कुर्बानी भी नहीं दे सकते? अगर मैं रोटी के सौ निवाले खाता हूं तो उसमे क्या नौ निवाले कम नहीं कर सकता हूं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved