
नई दिल्ली: हमास (Hamas) और इजराइल (Israel) के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोक दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा (Gaza) शांति प्रस्ताव को हमास ने स्वीकार कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप के इसी शांति प्रयास को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने ट्रंप की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा.
दरअसल, हमास और इजराइल के बीच गाजा पट्टी को लेकर कई सालों से संघर्ष चल रहा है. इसी संघर्ष को खत्म करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप गाजा शांति प्रस्ताव की योजना लेकर आए. इस प्रस्ताव के कुछ तत्वों को हमास ने स्वीकार कर लिया है, जिसमें सत्ता छोड़ना और बंधकों को रिहा करना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री मोदी ने हमास और इजराइल के बीच शांति प्रयासों को लेकर ट्रंप के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम गाजा में शांति प्रयासों के निर्णायक प्रगति के रूप में राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हमास द्वारा बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं. भारत हमेशा स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के प्रयासों का समर्थन करेगा.
हमास ने ट्रंप की योजना के कुछ तत्व स्वीकार करते हुए सत्ता छोड़ना और सभी बंधकों को रिहा करने की मांग को स्वीकार कर लिया है, लेकिन हमास ने मांग की कि इसके बदले में सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया जाए. इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि अगर हमास बचे हुए शेष बंधकों को रिहा कर देगा और सत्ता छोड़ देगा, तो इसके बदले में इजराइल अपना आक्रमण रोक देगा और सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved