
इन्दौर। रात को शादी (Wedding) की खरीदी करने इंदौर आ रहे दो कार (Car) सवारों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में जिस युवक की शादी (Wedding) होने वाली थी उसकी मौत हो गई। उसका साथी घायल हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
गांधी नगर पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट से पीथमपुर जाने वाले रास्ते में बिजासन के पीछे रात को एक कार (Car) पलटते हुए खेत में जा घुसी। बताया जा रहा है कि रफ्तार में दौड़ रही कार से कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। सडक़ से लेकर खेत तक कार ने कई पलटियां खाई, जिसके चलते उसमें सवार दोनों युवक को काफी चोटें आने के साथ वे कार में ही फंस गए। कार (Car) पेटलावद का रहने वाला गौतम पिता हीरालाल चला रहा था, उसकी मौत हो गई। इस हादसे में कार (Car) में सवार गौतम का दोस्त दीपक पाटीदार भी घायल हुआ है। उसे भी गंभीर चोटे आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है। गौतम की 2 माह शादी (Wedding) होने वाली थी, जिसकी खरीदारी को लेकर वे इंदौर आए थे, लेकिन शादी (Wedding) से पहले इस हादसे में गौतम की जान चली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved