img-fluid

बडऩगर बायपास पर लूट की योजना बना रहे थे

August 19, 2021

  • नीलगंगा थाना पुलिस ने रात में पिस्टल, जिंदा कारतूस और मिर्च पावडर सहित अन्य सामान जब्त किए-नानाखेड़ा पुलिस ने दो पकड़ा

उज्जैन। कल रात बडऩगर बायपास मार्ग पर जंगल में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और उनके कब्जे से पिस्टल, कारतूस, चाकू व मिर्च पावडर जब्त किए। आरोपियों से थाने में पूछताछ की जा रही है तथा उनका रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इधर नानाखेड़ा पुलिस ने एटीएम लूटने से पहले दो बदमाशों को पकड़ लिया।
चिंतामण थानाप्रभारी तरुण कुरील ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडऩगर बायपास मार्ग पर एक खेत में 7 बदमाश हथियारों से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। यह सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और खेत पर दबिश दी जहाँ पर मौजूद बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने बदमाशों के पास से पिस्टल, कारतूस, चाकू और मिर्च पावडर सहित सामान बरामद किया। पुलिस ने थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम संजय भारती निवासी एकता नगर, सागर निवासी शास्त्रीनगर, विशाल निवासी सार्थक नगर, हरीश निवासी नागेश्वरधाम, दीपक निवासी कमला नेहरू मार्ग, सोनू निवासी एकता नगर और एक अन्य है। आरोपी बडऩगर रोड का एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन उसके पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस पकड़ाए सभी आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। दूसरी तरफ कल रात नानाखेड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों उक्त एटीएम को तोडऩे की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पकड़ाए आरोपियों के नाम रोहित निवासी सीहोर और राहुल निवासी मालनवासा हैं।

नानाखेड़ा स्टेडियम की पार्किंग से लेकर रेस्टोरेंट और दुकानें बनाने की जगह उलझी कोर्ट में
उज्जैन। नानाखेड़ा स्थित स्व. राजमाता स्टेडियम में नये सिंथेटिक ट्रेक निर्माण की नई योजना लाई गई है। पूर्व में यहाँ क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना थी। विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक नानाखेड़ा स्टेडियम की कुल जमीन 8 हेक्टेयर के लगभग है। स्टेडियम की लंबाई 238 मीटर है, जबकि चौड़ाई 280 मीटर है। इनमें से 1.827 हेक्टेयर जमीन के मामले कोर्ट में हैं।

Share:

  • मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का बचाव किया

    Thu Aug 19 , 2021
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद शैफुर-रहमान बर्क के बाद अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) तालिबान के समर्थन में सामने आए हैं। मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के कब्जे (Taliban occupation) का बचाव किया (Defends), कहा- भारत को खतरा नहीं (No threat to india) है। राणा ने कहा कि उनका मानना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved