
इंदौर। खजराना पुलिस ने होटल में डकैती डालने के पहले 5 बदमाशों को पकडक़र हवालात में डाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान स्टार चौराहा के पास स्थित मैदान में कुछ लोग बैठे दिखाई दिए। इस पर घेराबंदी कर वहां बैठे युवकों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो उनके पास बड़े अपराध में उपयोग होने वाले हथियार और औजार बरामद हुए।
पुलिस ने पकड़ाए अकरम उर्फ चिटकू (इलियास कॉलोनी), साहिल उर्फ बच्चा उर्फ जाहिद (ओल्ड पलासिया), मेहमूद उर्फ कल्लू (न्यू खिजराबाद कॉलोनी), सोनू शाह (नाहर नगर) और पन्नालाल (विनय नगर बंजारा बस्ती) से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि वे होटल पंचतारा में डकैती डालने की योजना बना रहे थे, मगर उसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को सलाखों में डालते हुए उनसे शहर में हुई अन्य डकैती की वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू की है। आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved